आसनसोल(ASANSOL): बर्नपुर स्थित आरबी मदरसा के सात दोस्त रविवार को डिसेरगढ़ मजार घाट में घूमने आए थे। इसी दौरान सातों छात्र दामोदर नदी में नहाने उतरे। नदी की गहराई के कारण दो छात्र, मोहम्मद तनवीर (16) और मोहम्मद रकीब (16), डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे। कुल्टी थाना और सकटोरिया चौकी पुलिस के साथ आपदा प्रतिक्रिया बल ने भी मौके पर पहुँचकर खोज अभियान शुरू किया। समाचार के अनुसार शाम 5:30 बजे तक दोनों छात्रों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
NEWSANP के लिए आसनसोल से ब्यूरो रिपोर्ट

