दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस:अमित शाह….

दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस:अमित शाह….

धनबाद (DHANBAD):झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच झारखंड के झरिया विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और JMM पर निशाना..

अपने संबोधन में मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अमित शाह ने कहा, आज हमारे देश के महान नेता मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि है. मालवीय जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया और साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना भी की. मैं आज मालवीय जी को प्रणाम करके आप सबकी ओर से श्रद्धांजलि देता हूं..

एक-एक वोट तय करेगा झारखंड का भविष्य’

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है. आपका एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला JMM चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार आपको चाहिए…

कांग्रेस और JMM पर बोला हमलाअमित शाह ने

कांग्रेस और JMM पर निशाना साधते हुए कहा, “यहां कांग्रेस और JMM के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं. आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोडों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी.”…

एक-एक गारंटी को करेंगे पूरा’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती.अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला. लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे.उन्होंने कहा, “कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं. आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे…..

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *