दरभंगा(BIHAR) : दरभंगा के चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को महिला थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला 19 दिसंबर 2025 को महिला थाना में दर्ज कराया गया था।
यह पहला मामला नहीं है। भारत में धर्म और अध्यात्म की आड़ में कई ऐसे कथावाचक और स्वयंभू संत सामने आए हैं, जिन पर दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे और उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी।
महिला थाना की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कथावाचक को पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत में प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। मामला नाबालिग पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने से जुड़ा है।
महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इस कांड में श्रवण दास उर्फ श्रवण ठाकुर तथा राम उदित दास उर्फ मौनी को नामजद आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपी बिरौल थाना क्षेत्र के पर्री गांव के निवासी हैं और वर्तमान में लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पचाढ़ी छावनी स्थित रामजानकी मंदिर, वार्ड संख्या-42 में रह रहे थे।
इस मामले में श्रवण दास की ओर से पॉक्सो कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका संख्या 03/26 सात जनवरी को दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तिथि निर्धारित थी। हालांकि जिला बार एसोसिएशन के एक अधिवक्ता के निधन के कारण पूर्वाह्न काल में शोक सभा आयोजित की गई, जिसके चलते अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से स्वयं को अलग रखा।
इसी कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसी बीच आरोपी की गिरफ्तारी हो जाने के कारण उसकी अग्रिम जमानत याचिका निष्प्रभावी हो गई है। अब अभियुक्त नियमित जमानत के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र है। विधि विशेषज्ञों के अनुसार, अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को लंबी अवधि तक न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि कथावाचक ने शादी का प्रलोभन देकर करीब एक वर्ष तक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान महिला के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया है कि कथित तौर पर बंद कमरे में शादी का एक वीडियो भी सामने आया था, इसके बावजूद कथावाचक ने शादी से इनकार कर दिया।यह मामला महिला थाना कांड संख्या 182/25 के तहत दर्ज किया गया है।
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

