हजारीबाग(HAZARIBAGH):हजारीबाग के चौपारण प्रखंड स्थित बदनाम ‘दनुआ घाटी’ में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कोयला लदा ट्रक (JH10BL 3679) खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा लोहे की तरह मुड़कर चकनाचूर हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक सुनील यादव (आरा, बिहार) बेतरह घायल हो गये। तेज धमाके के बाद चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुये उसे बाहर निकाला। इसके बाद NHAI एंबुलेंस की मदद से उसे चौपारण स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
‘मौत की घाटी’ में डर अब रोज का किस्सा
दनुआ घाटी, जहां मोड़ किसी शिकारी के फंदे से कम नहीं। यह इलाका अब हादसों की पहचान बन चुका है। हर कुछ दिनों में कोई न कोई जिंदगी इन मोड़ों की बलि चढ़ जाती है। स्थानीय लोग प्रशासन से बार-बार चेतावनी संकेतक, बैरिकेड और अतिरिक्त रोशनी की मांग कर चुके हैं, लेकिन हादसों की तादाद में कोई कमी नहीं आई।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

