जमशेदपुर—-. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य हो रहा है. इसे लेकर रेलवे ने विभिन्न रुटों पर चलने वाली 20 मेमू एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है, जबकि चार ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर चलेंगी. यह जानकारी दपू रेलवे ने दी है. 18,20,23 व 24 नवंबर को हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23 व 24 नवंबर को टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस नहीं चलेगी. 24 व 25 नवंबर बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 24 नवंबर को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू, झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू, आसनसोल-टाटा-आसनसोल, आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर, आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू, आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू, आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू, टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू रद्द रहेगी. 24 को आसनसोल-टाटा…
Posted inINDIAN RAILWAY
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की टाटा-हटिया, टाटानगर-बक्सर समेत 20 ट्रेनें

