धनबाद(DHANBAD):
भूली 8 लाइन में आज थैलेसीमिया सोसाइटी और एकता मैकओवर की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया शिविर का संचालन थैलेसीमिया बच्ची संस्कृति और समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर पंकज सर उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदान भी किया और युवाओं से रक्तदान की अपील की उन्होंने पौधा देकर सम्मानित किया गया रक्तदान करने वालों में कृतिवान,कृष,आयुष, सलामुल में रक्तदान किया मौके पर विजय पंडित,रवि निषाद,रवि शेखर,शिवानी देवी मौजूद रहे रक्तदान संग्रह में pmch ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही जिसमें संजीव तूरी,राजू,विष्णु मौजूद रहे।।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

