बिहार(BIHAR): बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी शिकस्त के लगभग तीन सप्ताह बाद पार्टी के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यूरोप की निजी यात्रा पर रवाना हो गए।
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान काफी मुखर रहने वाले तेजस्वी का नतीजों के बाद अचानक पब्लिक लाइफ से गायब हो जाना, राजनीतिक हलकों में एक बड़ी बहस का मुद्दा बन गया।
वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन ही सदन में मौजूद रहे और विपक्ष के नेता चुने जाने के बावजूद सेशन की बाकी कार्यवाही से उन्होंने दूरी बना ली।
हार के बाद यूरोप टूर पर तेजस्वी2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास के साथ प्रचार किया था और यहां तक कि अपनी जीत की तारीख तक की भविष्यवाणी कर दी थी।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

