प्रयागराज(PRAYAGRAJ):कृष्णावती जन सहायता संस्था महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग 2025 में सेक्टर 8 भूखंड संख्या 8 ए 54 में सिविल लगाई हुई है यह शिविर वेणी माधव मार्ग बजरंगदास मार्ग के दोनों चौक के बगल विश्व की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां के बगल में है ।कृष्णावती जन संस्था लगातार 12 जनवरी से शिविर लगाकर शिविर में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है ।
शिविर में सुबह का नाश्ता चाय दोपहर का भोजन शाम को चाय नाश्ता रात्रि में भोजन की व्यवस्था आम लोगों के सहयोग से नि शुल्क कर रही है। संस्था में अभी तक दिल्ली, राजस्थान ,झारखंड, बिहार ,छत्तीसगढ़ ,पंजाब, गुजरात ,महाराष्ट्र ,सिलवासा दादरा नगर हवेली , कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु शिविर में आ चुके हैं , और अभी काफी संख्या में आने के लिए संपर्क में हैं ।शिविर की सेवा देखकर के लोग बहुत ही प्रसन्न होते हैं कि धनबाद से काफी संख्या में लोग अभी आ रहे हैं संस्था की सुविधा देखकर लोग बहुत ही खुश थे एवं संस्था को प्रशंसा कर रहे थे कितनी कम दिनों अच्छी सुविधा मिल रहे हैं संस्था को कई श्रद्धालुओं का भंडारा के रूप में भी सहयोग मिल रहा है।
भंडारा 13 जनवरी से ही चल रहा है सेवा में अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद शुक्ला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सचिव सत्येंद्र मिश्रा,नीतू द्विवेदी इसके पूर्व लगातार सेवा दे रहे मीना तिवारी लक्ष्मी तिवारी ऋषभ तिवारी रुद्र तिवारी और हमारे रसोईया लोग भी सेवा दे रहे हैं छोटू है अशर्फी है प्रकाश है सभी सेवा दे रहे हैं भोजन के साथ-साथ लोगों की सेवा भी कर रहे हैं और आशा करते हैं कि तमाम अभी लोग श्रद्धालु संस्था में आ रहे हैं और प्रयास रहेगा कि हमें अंत तक 26 तक रहूं अब गंगा मैया की जैसी कृपा हो जय सियाराम.
NEWSANP के लिए प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट

