बिहार(BIHAR) : सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार से गुजरने वाली कुल 48 ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक प्रभावित रहेगा। इनमें से 24 ट्रेनें पूरे समय के लिए रद्द रहेंगी, जबकि बाकी 24 ट्रेनों के फेरे सीमित कर दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जांच जरूर करने की अपील की है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें जो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं :
चंबल एक्सप्रेस (12177/12178)
हावड़ा-मथुरा और मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस कई तारीखों में या तो पूरी तरह रद्द या आगरा-मथुरा तक ही चलेगी।
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123/11124)
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रतवार को रद्द।
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12523/12524)
मंगलवार और बुधवार को नहीं चलेगी।
अवध आसाम एक्सप्रेस (15909/15910)
शनिवार और मंगलवार को रद्द।
कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505)
कई तारीखों में रद्द या कम फेरे।
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15483), अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12987/12988)
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस आदि भी अलग-अलग दिनों में प्रभावित।
प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (14111/14112)
1 दिसंबर से 25 फरवरी तक पूरी तरह रद्द।
यात्रियों के लिए सलाह :
यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें कि आपकी ट्रेन चल रही है या नहीं।
IRCTC वेबसाइट, ऐप या 139 पर लाइव स्टेटस देखें।
रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर या नोटिस बोर्ड भी देखें।
वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी रेलवे उपलब्ध करा रहा है।
रेलवे का कहना है कि कोहरे में ट्रेन की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए ये कदम उठाए गए हैं। मौसम साफ होते ही सभी ट्रेनें फिर से पहले की तरह चलने लगेंगी।
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

