तीन दिवसीय पंचम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रनर अप टीम सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी रहा…

तीन दिवसीय पंचम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रनर अप टीम सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी रहा…


धनबाद(SINDRI): सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी की मेजबानी में 9.जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक पंचम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.के.पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डी.एस.डब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंदरी हर्ल के स्टेट ऐंड फाइनेंस अधिकारी देवदास अधिकारी उपस्थित थे। सेलेक्टर के रूप में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से सत्यम चटर्जी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ के.के.पाठक द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेन्टो देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया..

प्रतियोगिता की पहली पारी में सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी और पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू आमने सामने रही। 15 ओवर के मैच में बीबीएमकेयू पीजी विभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी के समक्ष 138/6 रन बनाते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में सिंदरी महाविद्यालय ,सिंदरी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पी.जी. विभाग बीबीएमकेयू को हराते हुए 140/5 रनों से अपनी जीत का डंका बजाया और फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की।
आज दिनांक 11.1.2025 को गुरु नानक कॉलेज धनबाद और सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी के बीच फाइनल मैच प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें टौस जीतकर बल्लेबाजी करने का मौका गुरुनानक कालेज धनबाद ने जीता और 20 ओवर के मैच में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 144/7 रन बनाए। सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी की टीम ने ने जवाब में 112/9 रन बनाए।इस तरह गुरु नानक कॉलेज ,धनबाद की टीम 32 रनों से विजयी रही..

रनर अप टीम सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी रही। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें सभी प्रतियोगियों को मेडल और शील्ड देकर उनको सम्मानित किया गया ।मैन ऑफ द टूर्नामेंट हरीश रजक सिंदरी कॉलेज सिंदरी को मिला..

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *