नई दिल्ली (NEW DELHI): गृह मंत्रालय ने एक फोटो जारी कर बताया कि नक्सलियों से प्रभावित जिलों की संख्या अब केवल 11 रह गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में हाल के 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने सरेंडर किया। सरकार का दावा है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से ‘रेड कॉरिडोर’ पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
भारत में नक्सलवाद की समस्या 1967 से कई राज्यों में फैली हुई थी। इस दौरान नक्सलियों ने कई बड़े हमले किए और सुरक्षा बलों को चुनौती दी। मौजूदा केंद्र सरकार ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर नक्सलियों की कमर तोड़ने का दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार की रणनीतियों और सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते नक्सलियों का प्रभाव लगातार घट रहा है।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश में नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत की जा रही है। मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा बलों के सहयोग से स्थानीय क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करें।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

