जामताड़ा(JAMTARA ): कठबरारी बुढ़वा तलाब में नहाने के दौरान दो मासूम भाई बहनों के डुबने से मौत। घटना करमांटाड थाना के कठबरारी का है। जहां दोनों बच्चों की पहचान गांव के सुभाष मंडल के पुत्र 3 वर्षीय सोनू कुमार और 2 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी के रुप में हुई है । दोनों मां के साथ नहाने तालाब किनारे गए थे..
कर्माटाड़ प्रखंड के कठबरारी गांव चुनाव की खुमारी में शान्त और निश्चिंत था। ठीक उसी वक्त गांव के तलाब किनारे कोहराम मच गया। जहां दो बच्चें के डुबने से अकाल मृत्यु हुई है..
तलाब किनारे मां कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई। तभी बच्चें नहाने लगे। बच्चे कब आंखों से ओछल हो गए। उन्हें पता ही नहीं चला । शव को तालाब में तैरते देख हल्ला हुआ । इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । इसकी सूचना कर्माटांड़ थाना को मिली । जिसके बाद मौके पर पुलिस दलबल के साथ पहुंची। जिसने शव को कब्जे में ले कर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा है..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से अरपी सिंह की रिपोर्ट