पटना(PATNA):नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर पासी समाज के लिए ताड़ी बेचने पर लगी पाबंदी को बिहार निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 से बाहर कर देंगे. उन्होंने यह बात गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक लगभग 13 लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें 99 प्रतिशत अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग हैं. इस मामले में सबसे अधिक प्रताड़ित पासी समाज के लोग हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी के बाद भी बिहार में जहरीली शराब से दो हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. सरकार के स्तर से कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जायेगा. सवाल उठाया कि बिहार में आज शराबबंदी की स्थिति क्या है? इसे पटना हाइकोर्ट की टिप्पणी से समझा जा सकता है. जिसमें कहा गया है कि शराबबंदी अपने उद्देश्यों से भटक गयी है. अब तक शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े 8,43,907 मामले दर्ज किये गये हैं. संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सांसद संजय यादव, केडी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव उपस्थित रहे.
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट