सिंदरी(SINDRI):आज दिनांक 28 तारीख को डोमगढ़ में जारी धरना-प्रदर्शन का आठवां दिन रहा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता अशोक सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
अशोक सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन जनहित से जुड़ा हुआ है और कांग्रेस पार्टी जनता की जायज मांगों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता, तब तक शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलनों की आवश्यकता बनी रहेगी।
धरना स्थल पर शैलेन्द्र द्विवेदी, शशि शेखर पाण्डे, दिलीप मिश्रा, धीरज सिंह, अनिल सिंह, टिंकू सिंह, रघुनंदन, अजय मजूमदार, बीरबल दुबे, अजय अग्रवाल, अरविंद, गणेश सिंह, गंगा देवी, संजू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
धरना में शामिल लोगों ने स्पष्ट कहा कि मांगों पर ठोस कार्रवाई होने तक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहेगा। अंत में आंदोलनकारियों ने लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

