जम्मू-कश्मीर(JAMMU KASHMIR): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भद्रवाह–चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त गाड़ी में कुल 17 जवान सवार थे। दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डोडा में हुए सड़क हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की और कहा कि घायल जवानों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि देश ने भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों को खो दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवानों के बलिदान को देश के लिए अमूल्य बताते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी वीरता और सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी इस हादसे को हृदयविदारक बताते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पूरा देश इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना और शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

