जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने रविवार को जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास पर व्यक्तिगत आक्षेप किए। उन्होंने उनके पति ललित दास पर भी गंभीर टिप्पणी की। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि पूर्णिमा दास अपने पति के कारनामों पर अंकुश नहीं लगा पाईं, तो वह इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र को कैसे संभालेंगी….
रघुवर दास के साहबजादे के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। 7 जुलाई को ओडिशा के राज्यपाल के पुत्र ने पुरी रेलवे स्टेशन से लेने के लिए लग्जरी कार नहीं भेजने पर राजभवन में तैनात अधिकारी बैकुंठ प्रधान के साथ राजभवन परिसर में मारपीट की थी। मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। हम मानवाधिकार आयोग से भी अनुरोध करेंगे कि वह इस मामले में ओडिशा पुलिस से जल्दी जांच पूरी करने का आदेश दें..
डॉ. अजय के बयान से भड़की भाजपा का प्रदर्शन:
डॉ. अजय के बयान से राजनीति गरमा गई है। इस बात से भड़की भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एग्रिको गोलचक्कर पर डॉ. अजय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया आैर उन्हें महिला विरोधी करार दिया..
पूर्णिमा दास बोलीं- मानसिकता और नीयत साफ पता चली
भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर दो टूक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिससे इनकी मानसिकता और नीयत साफ-साफ पता चलती है। उनके बयान से महिलाओं में आक्रोश है। जनता खासकर महिलाएं चुनाव में जवाब देंगी..
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

