सिंदरी(SINDRI): डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सिंदरी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के 25 स्वर्णिम वर्षों (रजत जयंती समारोह) के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (आईपीएस) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ, सिंदरी उपस्थित रहे।
अन्य गणमान्य अतिथियों में अमित कुमार झा (उप-समादेष्टा, 154 बटालियन, सीआरपीएफ), डॉ. घनश्याम (अध्यक्ष, सीडीसी, बीआईटी सिंदरी), पुष्प राज सिंह (प्लांट हेड, अडानी एसीसी, सिंदरी), वी. के. चौधरी (प्रभारी, एफसीआईएल, सिंदरी सह अध्यक्ष, एलएमसी), देबदास अधिकारी (एस्टेट, एफसीआईएल, सिंदरी) तथा एन. एन. श्रीवास्तव (एआरओ, झारखंड ज़ोन-सी) शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाट्य मंचन, गीत एवं नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रतिदर्श’ का विधिवत विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभात कुमार (आईपीएस) ने अपने संबोधन में कहा कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सिंदरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना अत्यंत सराहनीय है। शिक्षा समाज को सशक्त, अनुशासित एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण बनाती है। विद्यालय न केवल शैक्षणिक ज्ञान देता है, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के अंकों को ही सफलता का एकमात्र मापदंड न मानें, बल्कि उनकी प्रतिभा, रुचि एवं क्षमताओं को पहचानें और उन्हें उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, जिसमें उनकी वास्तविक रुचि हो। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि अनुशासित जीवन ही सफलता की सुदृढ़ नींव होता है।
इस अवसर पर श्री एन. एन. श्रीवास्तव (एआरओ, झारखंड ज़ोन-सी) ने कहा कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सिंदरी ने पिछले 25 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, अनुशासन एवं संस्कारों को अपनी पहचान बनाया है। विद्यालय का उद्देश्य केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित न होकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारी के निर्माण पर केंद्रित है। अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय भविष्य में भी शिक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव मूल्यपरक शिक्षा, अनुशासन एवं आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
NEWSANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

