डीसी मनीष कुमार ने कुम्हार से खरीदे 5000 दीपक, दीपावली पर स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश…

डीसी मनीष कुमार ने कुम्हार से खरीदे 5000 दीपक, दीपावली पर स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश…

पाकुड़(PAKUD): दीपावली, काली पूजा और छठ जैसे पर्वों के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने बीते रात शहर के किताझोर मोहल्ला का दौरा कर एक कुम्हार परिवार से मुलाकात की और उनसे 5000 मिट्टी के दीपक खरीदकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया।

डीसी ने परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं, बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाँटी और परिजनों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा,

दीपावली रोशनी का पर्व है, इसे पारंपरिक और स्वदेशी तरीके से मनाना हमारी संस्कृति को संजोने जैसा है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

त्योहारों के दौरान संभावित आगजनी और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग को अलर्ट किया गया है। नगर थाना और महेशपुर में एक-एक दमकल वाहन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने आमजन से अपील की कि पटाखों का उपयोग सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

पूजा पंडालों का निरीक्षण

डीसी ने रेलवे स्टेशन और राजापाड़ा के श्मशान काली स्थान का निरीक्षण कर पूजा समितियों से तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान राजापाड़ा मार्ग पर बिजली के तारों की कम ऊँचाई की शिकायत पर उन्होंने बिजली विभाग को सोमवार सुबह तक मरम्मत के निर्देश दिए।

काली पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।” – डीसी मनीष कुमार

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर सिविल एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आज़ाद, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल अधिकारी अरविंद बेदिया, नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र चौधरी, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सहित दमकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *