धनबाद(PUTKI): डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।व डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कक्षा 10 ए की आस्था ने संविधान से सम्बंधित अपने विचार प्रस्तुत किए,10 सी के केतन ने सभी को शपथ दिलाया। विद्यालय के सामजिक विज्ञान के शिक्षक रमेश चन्द्र खुंटिया ने संविधान का निर्माण और इनके महत्त्व को बच्चो के सामने विस्तार पूर्वक समझाए,छात्रों को उनके मौलिक अधिकार व् उनके मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही साथ एक छोटे से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..
कार्यक्रम के संचालन,साज-सज्जा में कला शिक्षक कृष्णा प्रसाद,आसिफ, आर के यादव, जीतेन्द्र एवं रूबी सिंह के द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय प्रभारी एमपी सिंह द्वारा सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया..
NEWSANP केके के लिए पुटकी से तापस पलित की रिपोर्ट