पुटकी(PUTKI): डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में सोमवार को एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यालय के सीनियर संकाय के छात्रों नें भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षको ने रेड रिबन सिंबल को लगाकर एक प्रकार की जागरूकता का परिचय दिया..
एड्स एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसको लेकर पूरी दुनिया चिंतित है क्योंकि लाखों लोग इसके चंगुल में फंस चुके है। इस सेमिनार मे मुख्य रूप से मनीषा पाण्डेय, मेघा पराशर व् एमपी सिंह ने सीनियर बच्चों को इस रोग के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने का सुझाव दिया और बच्चों से अनुरोध किया कि आप लोगों को इसके बारे में जागरूक करें। जिससे इस गंभीर समस्या बीमारी से बचा जा सके | कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रभारी एमपी सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए की। इस सन्देश को अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें जिससे एक स्वास्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट