सिंदरी, धनबाद। डा.एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी में करम लोक पर्व के उपलक्ष्य में करम महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विविध प्रांतों के लोकनृत्य से महोत्सव को इंद्रधनुषी आभा प्रदान कर दी। इस मौके पर श्रीमती सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी महिला समिति की सिंदरी शाखा ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पिंकी सिंह, प्रो. सहाना राय व रूपा चक्रवर्ती की देखरेख में काजल कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डा. जे.के. बनर्जी ने किया। इस दौरान प्रो. एस.के.पाल, प्रो. अजय सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. यू.एल. दास, प्रो. उमेश मिश्रा, प्रो. रमा उपाध्याय, प्रो. प्रियंका पाठक, प्रो. गीता कुमारी, प्रो. प्रणव पांडेय, प्रो. उज्ज्वल कुमार, प्रो. राहुल महतो, पूनम कुमारी, सुकुमार चक्रवर्ती, पूरन सिंह, अनिल बाउरी, मलय मंडल, सावित्री, शिवपूजन सिंह, गोपाल धीवर, बेबी, राकेश महतो, भोला सिंह, जगदीश बासफोर, युद्धिष्ठिर टुडु, सत्यनारायण मुर्मू आदि उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।