धनबाद(DHANBAD):भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 13.03.2025 को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के संग धनबाद प्रधान डाकघर में होली मिलन का आयोजन हुआ। होली मिलन की शुरुआत वरीय डाक अधीक्षक धनबाद मंडल धनबाद से हुआ।
इसमें धनबाद जिला के सभी श्रेणी के डाककर्मी शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में आशुतोष कुमार दुबे, आशीष कुमार मिश्र, कमलेश्वर सिंह, अमित कुमार, अरविंद सिंह , रंजीत पाण्डेय, अजय कुमार, प्रीतेश कुमार, आशीष गुप्ता, बिपुल कुमार, कुणाल कुमार इत्यादि का अहम योगदान रहा। ईश्वर से आपसी सौहार्द एवं प्रेम की कामना की गई। एवं समस्त झारखंड और देश के विकाश के लिए एकजुटता दिखाया गया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट