
बर्दवान(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल हावड़ा रेलवे डिविजन के अंतर्गत आने वाली बर्दवान रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बलों को एक बड़ी क़ामयाबी मिली है, रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन के माध्यम से होने वाली नशे की एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है, रेलवे सुरक्षा बलों ने हावड़ा डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक महिला समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार प्रातः यह अभियान बर्दवान आरपीएफ ने चलाया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे अदालत में पेश किया गया है. बर्दवान आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश और एएससी बर्दवान आरपीएफ के सुपरविजन में डाउन 13148 उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन के एस 4 और एस 5 स्लीपर कोच में गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर 54.21 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. निरीक्षक रूपेश कुमार बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम श्रीमल बर्मन ( निवासी कुचबिहार जिले के दिनहाटा पूर्व वेलकी ग्राम), आकाश सिकदार (निवासी न्यू बैरकपुर के घोला नतून बाजार खुदीराम क्लब),पूजा कीर्तनिया (निवासी पश्चिम बर्दवान ,कुल्टी एन एस रोड ),संजय दास (निवासी उत्तर 24 परगना ,मध्यमग्राम), प्रश्नजीत राय (निवासी कूच बिहार, साहेब गंज राखालमारी) तथा संटू अली मोल्ला (निवासी दक्षिण 24 परगना ,ईश्वरपुर कैनिंग) के रहने वाले है. रूपेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग दिनहाटा से कोलकाता जाने वाले थे. इन सभी के पास से अलग अलग बैंगपैक में यह गांजा जब्त किया गया है. जब्त सभी गंजा की कीमत करीब पांच लाख 42 हजार रुपए आंकी गई है. जब्त गांजा और इन सभी आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग कोलकाता को सुपुर्द कर दिया गया है.आज बर्दवान अदालत में सभी को पेश किया गया.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

