
आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर स्थित सिगनल तोड़ कर जा रही मिनी बस ने एक मोटरसाईकल चालक को बुरी तरह रौँद डाला और बिच रास्ते मे ही यात्रितों से भरी बस छोड़कर फरार हो गया, इस घटना मे मोटरसाईकल चालक जामुड़िया के रहने वाले संजय सिंह नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है, संजय के सर, पीठ और पैर मे गंभीर चोटें आई है,घटना की खबर सुन मौके पर पहुँचे ट्रेफिक पुलिस एएसआई एजाज खान, एएसआई सुशांत कुमार चंद्रा, कांस्टेबल असीम कुमार कवि, सिविक वोलेंटियर गौतम साव और उत्तम उरांग मौके पर पहुँचे और ट्रेफिक सिग्नल को तो संभाला ही, साथ मे घायल मोटरसाईकल चालक को बेहतर इलाज के लिये भगत सिंह मोड़ स्थित मिडवेस्ट अस्पताल पहुँचाया, जहाँ घायल मोटरसाइकल चालक का इलाज चल रहा है, वहीं बीएनआर मे घटी इस घटना को लेकर उत्तेजित हो रही भीड़ को सँभालते हुए एजाज खान ने बिच सड़क पर खड़ी मिनी बस को खुद ड्राइविंग कर ट्रेफिक बूथ के निकट खड़ा कर दिया, एएसआई एजाज खान ने बताया की मिनी बस मैथन की ओर से यात्रियों को लेकर आ रही थी जो आसनसोल बस स्टेंड जा रही थी, जिसके बाद वह रानीगंज जाने वाली थी, जल्दबाजी के चक्कर मे मिनी बस चालक ने सिग्नल तोड़कर भागने का प्रयास किया, जो अक्सर देखा जाता है, इसी बिच बस चालक ने सड़क पर कर रहे मोटरसाईकल चालक को टक्कर मार दी और इतना बड़ा हादसा हो गया, वहीं मौके पर मौजूद लोगों को अगर माने तो आसनसोल मे चलने वाली तमाम मिनी बस लापरवाही से चलती हैं, ये लोग कहीं भी गाड़ी रोक देते हैं इनको ना तो कोई बोलने वाला होता है और ना ही कोई टोकने वाला, उन्होंने कहा की दो दिन पहले भी बीएनआर मोड़ स्थित ब्रिज पर एक मोटर साईकल चालक को एम मिनी बस ने बुरी तरह रौँद डाला था, जिस घटना मे एक जीआरपी के जवान का दाहिना पैर घुटना से टूटकर अलग हो गया, जिसका इलाज दुर्गापुर मे किसी निजी अस्पताल मे चल रहा है, ऐसे मे स्थानीय लोगों ने लापरवाह मिनी बसों की रफ़्तार पर रोक लगाने व उनपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

