
झरिया(JHARIA): कुजामा ट्रक लोडिंग पॉइंट मे कार्यरत मजदूरों को कार्य से वंचित करने के विरोध मे कुजामा कांटा घर स्थित चल रहे असंगठित मजदूरों धरना प्रदर्शन के समर्थन मे शुक्रवार को झामुमो धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान पहुचे, श्री चौहान ने सर्व प्रथम झारखण्ड के लाल दिवंगत दिशोंम गुरु शिबू सोरेन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, तत्पश्चात उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी अंतरगर्त कुजामा के इर्द गिर्द कई दसको से रह रहे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कुजामा लोडिंग पॉइंट का निर्माण किया गया था, जिससे हर गरीब के घर मे दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके, जिसके तहत ट्रक लोडिंग पॉइंट का निर्माण किया गया था और लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया था, लेकिन इधर कुछ महीनों से उक्त स्थल पर कार्यरत असंगठित मजदूरों को ट्रक लोडिंग कार्य से असामाजिक तत्वों दुवारा जबरन ट्रक लोडिंग कार्य से वंचित कर दिया गया है, जिससे एक बार फिर पुनः भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गई है, मजदूरों मे रोजगार छीन जाने से मजदूरों मे काफी आक्रोश ब्याप्त है, चौहान ने कहा कि दीपू धौड़ा के स्थानीय मजदूरों के नाम पर लोडिंग पॉइंट का निर्माण किया गया और इन्ही लोगों को कार्य से वंचित करना, कही से भी न्याय संगत नहीं है, इसकी मै घोर निंदा करता हूं साथ ही जिला प्रसाशन एवं बीसीसीएल प्रबंधन से मांग करता हूं कि इन मजदूरों अपना हक देने का काम करें, अगर प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो आने वाले दिनों मे ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे।
वही झामुमो संयुक्त सचिव राधेश्याम वाल्मीकि ने कहा कि कोयला लोडिंग का काम, डिपू धौड़ा के लोगो के नाम पर आवनटन हुआ था, तो फिर इन मजदूरों का हक कोई कैसे छीनने का साहस कर सकता है, मै उन असमाजिक तत्वों को इस मंच से कहना चाहता हूं कि भोली भाली स्थानीय मजदूरों के ग़रीबी और मज़बूरी का फायदा कोई उठाने का कोशिश ना करें, अगर मजदूरों का धैर्य का बांध टुटा तो उग्र आंदोलन होगी, जिसकी जवाबदेही प्रबंधन के साथ साथ प्रशासन की होगी,
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रबिंन्द्र प्रसाद, जनता मजदूर संघ के सचिव प्रीतम रवानी, सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, रविंद्र प्रसाद ,विक्की पासवान, प्रदीप साव, राजू कुमार भुईयां, फुलवा देवी, सिमरन देवी, सरिता देवी सेंकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

