‘ट्रंप को याद रखना चाहिए कि…’, अमेरिका की धमकी पर क्या बोला हमास?

‘ट्रंप को याद रखना चाहिए कि…’, अमेरिका की धमकी पर क्या बोला हमास?

नई दिल्ली(NEW DELHI): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने हमास को खुली चुनौती दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि अगर अगले शनिवार यानी (15 फरवरी) तक हमास सभी बंधकों की रिहाई नहीं करता है तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे।

वहीं, ट्रंप ने हमास को शनिवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने एक साथ सभी बंधकों को नहीं छोड़ा तो वो हमास के ठिकानों को ‘नरक’ बना देंगे।

हमास ने ट्रंप की धमकी पर क्या कहा?

ट्रंप के चेतावनी पर हमास ने भी जवाब दिया है। हमास ने कहा है कि अगर सभी बंधकों की एक साथ रिहाई होती है तो ये युद्धविराम समझौते का उल्लंघन होगा।
हमास के एक वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने मंगलवार को बताया, ट्रंप को याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए और कैदियों (बंधकों) को वापस करने का यही एकमात्र तरीका है।” धमकी की भाषा का कोई मूल्य नहीं है और इससे मामला और जटिल हो जाता है।”

बता दें कि 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। बीते 15 महीने से दोनों दोनों गुटों के बीच युद्ध चल रहा था। हमास का कहना है कि इजरायल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी भी 73 लोग अभी भी हमास के बंधक में हैं।

गाजा से फलिस्तीनों को बाहर निकालना चाहते हैं ट्रंप
हाल ही में ट्रंप ने गाजा के पुनर्विकास को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि गाजा पट्टी का पुनर्विकास किया जाएगा। इसे दोबारा बसाने में कई वर्ष लगेंगे। ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रस्ताव के तहत फलस्तीनियों को गाजा पट्टी में लौटने का अधिकार नहीं होगा। ट्रंप, फलस्तीनियों को आसपास के देशों में बसाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि फलस्तीनियों को लेने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ हम एक समझौता कर सकते हैं। गाजा को लेकर ट्रंप के प्लान पर सऊदी अरब सहित यूरोपियन यूनियन के कई देशों ने चिंता जाहिर की है।

NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *