ट्रंप का बड़ा फैसला, इजरायल की तर्ज पर अमेरिका में बनेगा आयरन डोम…

ट्रंप का बड़ा फैसला, इजरायल की तर्ज पर अमेरिका में बनेगा आयरन डोम…

ट्रंप ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को निर्देश दिया है कि इस परियोजना पर तुरंत काम शुरू किया जाए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कई एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी कर रहे हैं, जिससे उनकी आक्रामक प्रशासनिक शैली स्पष्ट होती है. शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने अमेरिकी दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाने जैसे बड़े फैसले लिए थे. अब उन्होंने एक और अहम कदम उठाते हुए अमेरिका में आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का आदेश दिया है. यह फैसला उनके चुनावी वादों में से एक था, जिसे वह अब अमलीजामा पहनाना चाहते हैं.ट्रंप ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को निर्देश दिया है कि इस परियोजना पर तुरंत काम शुरू किया जाए. उन्होंने इस योजना की घोषणा रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में की थी, जहां उन्होंने इजरायल के आयरन डोम सिस्टम का उदाहरण देते हुए इसे अमेरिका के लिए भी जरूरी बताया था. ट्रंप ने कहा था कि इजरायल ने 342 मिसाइल हमलों के बावजूद अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की थी. यह उनका मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है जो 90% रॉकेट हमलों को हवा में ही नष्ट कर देता है. ट्रंप का मानना है कि अमेरिका को भी ऐसा ही एक उन्नत सुरक्षा तंत्र विकसित करना चाहिए ताकि देश पर किसी भी बाहरी खतरे को नाकाम किया जा सके.

आयरन डोम इजरायल का एक आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसे 2011 में तैनात किया गया था. यह सिस्टम दुश्मन के दागे गए रॉकेट्स को पहचानकर उन्हें हवा में ही खत्म कर देता है. इसमें राडार सिस्टम, कंट्रोल सेंटर और इंटरसेप्टर मिसाइल शामिल हैं. यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित है और इसका उद्देश्य न्यूनतम क्षति सुनिश्चित करना है.

ट्रंप का मानना है कि चीन, रूस और ईरान जैसे देशों से अमेरिका को खतरा है, और ऐसे में यह प्रणाली राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह सिस्टम पूरी तरह अमेरिका में ही निर्मित होगा और तकनीकी रूप से ऐसा उन्नत होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. उनका यह कदम अमेरिका की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *