जामुड़िया(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना के जामबाद इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना का विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस विडिओ को देख शिक्षक और छात्र के बिच बने रिश्ते तार-तार हो गए हैं, लोगों को इस वायरल विडिओ को देख अब यह भय सताने लगा है कहीं उनके बच्चे के साथ भी कोई शिक्षक इस तरह की घटना को अंजाम ना दे- दे, विडिओ मे यह साफ देखा जा सकता है की एक रूप मे पाँच से 6 बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिये बैठे हैं, बच्चों को पड़सिया इलाके का रहने वाला नीरज बर्णवाल नाम का एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ा रहा है, नीरज किराए पर गाड़ी भी चलाता है, इसके अलावा वह अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ नामक एक संस्था से भी जुड़ा है, जिसमे वह पश्चिम बंगाल का जिलाध्यक्ष के पद पर भी है, यहीं नही वह अपने मोटरसाइकल पर राष्ट्रीय मानवधिकार स्पोर्ट भारत नामक एक संस्था का अशोक स्तम्भ लगा स्टिकर लगाकर भी घूमता है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो वह साईबर फ्रॉड मामले मे भी कई बार फंस चूका है, नीरज इन तमाम संस्थाओं के साथ जुड़कर इलाके मे अपनी खूब भूमिका बनाते रहता है और लोगों को डराते -धमकाते रहता है, इसके अलावा वह इलाके मे हैवान शिक्षक के नाम से भी काफी कुख्यात है, जिसकी एक तस्वीर सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग उसको उसकी किए की कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं, वह इस लिये की शिक्षक और छात्र के बिच बनी मधुर रिश्ते और मर्यादा हमेशा के लिये बनी रहे, नीरज को वायरल विडिओ मे यह देखा जा सकता है की वह एक सात वर्षीय बच्चे चंदन माझी से कुछ पूछता है, चंदन जब जवाब नही दे पाता है तो नीरज उसको पहले तो गाल मे जोरदार थप्पड़ मारता है, जब उसका उससे भी पेट नही भरता तो वह उसके पेट और पीठ मे एक के बाद एक कई घुसे मारने लगता है, जिसके बाद अचनाक से वह चंदन को उठाकर जमीन पर पटक देता है, नीरज के इस हैवानियत भरे चेहरे को देख हर कोई दंग है, नीरज से ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चे भी अब डर और ख़ौफ़ मे हैं और उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाने से भयभीत हो रहे हैं, चंदन के परिजनों की अगर माने तो नीरज ने इससे पहले भी चंदन की पिटाई की है, उसको दीवाल मे सटाकर पिटा है और भी कई छात्रों की बेरहमी से नीरज ने पिटाई की है, वायरल विडिओ को देख चंदन के परिजनो ने जामुड़िया थाने मे शिकायत दर्ज करवा दी है, जिस शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाना पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया है.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

