धनबाद(TUNDI): धनबाद जिले के टुंडी अंचलअधिकारी के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे टुंडी अंचलकार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने अंचलधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, कहा भ्रष्टाचार अंचलधिकारी टुंडी में नहीं चलेगा.
ग्रामीणों का आरोप है की टुंडी मुख्यालय स्थित स्वर्णकार टोला ब्लॉक रोड टुंडी से तिवारी टोला जाने वाली रास्ते में गलत तरीके से गांव की दबंग व्यक्ति नंदकिशोर सोनार, जयप्रकाश सोनार, मनोज सोनार व अन्य परिजनों ने घेराबंदी कर दी है, जिसमें एक सरकारी चापाकल का जो ग्रामीण पेयजल के लिए उपयुक्त है उसका भी घेराबंदी कर दिया है, जिससे लेकर ग्रामीणों को पानी पीने के लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। आगे ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन को भी दबंगों ने घेराबंदी कर लिया है इस पर अंचलधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है . साथ ही अंचल अधिकारी के ऊपर पैसे लेने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं इन आरोपों को अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने निराधार बताया है..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट