यूपी(UP): 12वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला यूपी के गाजियाबाद से आई है। जहां ट्यूशन टीचर ने पढ़ाने के दौरान छात्रा के साथ गंदी हरकत की। पूरा मामला तब सामने आया जब टीचर ने करीब डेढ़ साल बाद आपने सोशल मीडिया स्टेट्स पर छात्रा की गंदी तस्वीर लगाई।
छात्रा के परिजनों की नजर ट्यूशन टीचर के सोशल मीडिया स्टेटस पर पड़ी तो वे हैरान हो गये। अपनी बेटी का आपत्तिजनक फोटो देखकर उन्हे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब बेटी से इस सबंध में जानकारी ली गई तो उसने पूरी बात बताई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ट्यूशन टीचर ने उसके साथ गंदी हरकत की थी। पढ़ाई के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई।
सच्चाई पता चलने के बाद छात्रा के पिता ने टीला मोड़ थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दो सालों से एक सोसाइटी में वैभव शर्मा से ट्यूशन पढ़ने जाती थी। जब सोशल मीडिया पर बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर देखी तो पता चला कि टीचर बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। आरोपी टीचर मेरठ का रहने वाला है और उसका एक 9 साल का बेटा भी है। करीब 5 साल पहले पत्नी से उसका तलाक हो चुका है। उसके बाद से वह यहां रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
NEWSANP के लिए यूपी से ब्यूरो रिपोर्ट