राँची(NAMKUM): मंगलवार को खिजरी विधानसभा अंतर्गत नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे चौक एस बी आई के समीप कोंग्रेस चुनाव कार्यालय का उदघाटन खिजरी विधायक सह कोंग्रेस पार्टी खिजरी विधानसभा के प्रत्याशी राजेश कच्छप ने फीता काटकर किया…
कार्यक्रम का नेतृत्व कोंग्रेस नेत्री अर्चना मिश्रा ने किया । साथ ही साथ कोंग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप टाटीसिलवे चौक से बैंक मोड़ तक पद यात्रा कर लोगों से कोंग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया । मौके पर अशोक मिश्रा डॉ अमर कुमार चौधरी डॉ पंकज मिश्रा रमेश पांडेय जयपाल हजाम क्रिस्टो कुजूर रब्बानी राज मिनहाज आलम भुनेश्वर महतो शैलेष मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजुद रहें ..
NEWSANP के लिए रांची से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट

