धनबाद(DHANBAD):टाटा सिजुआ गौरी शंकर धाम व बांस कपुरिया खेपा बाबा शिव मंदिर में तीन दिवसीय चड़क पूजा (भोक्ता पर्व) धूमधाम के साथ मनाया गया। उपासक एवं शिव भक्तों ने निर्जला उपवास रख भगवान भोले शंकर व माता पार्वती की आराधना की। पूजा अर्चना की। दर्जनो की संख्या में भक्त अपने शरीर के विभिन्न अंगों मे कांटा एवं तार लगा कर 50 फीट ऊंचे खंबे में झुलकर भगवान शिव के प्रति आस्था प्रकट किया। यहां शिव भक्त व उपासको के लिए जगह जगह फल, शर्बत, चना, पेयजल, दही का वितरण किया गया। मौके पर टीएसएफ अधिकारी विपीन सिंह चौधरी, झामुमो नेता दिनेश महतो, जनक लाल, मोहित महतो, हीरालाल महतो, राजेश महतो, शेखर महतो, राजकुमार महतो, बीरू सिंह, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

