झारखंड(JHARKHAND): दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी। रेलवे प्रशासन ने सोमवार को जानकारी दी कि आगामी दिनों में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045): यह ट्रेन 30 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई, और 5 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी।
झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर (18019/18020): यह ट्रेन 30 जून और 2 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन और आंशिक रद्दीकरण टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060): यह ट्रेन 30 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई, और 5 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त होगी और वहीं से वापसी यात्रा शुरू करेगी।
भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर (68079/68080): यह ट्रेन 30 जून और 4 जुलाई को महुदा स्टेशन पर समाप्त होगी और वहीं से रवाना होगी।
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट