धनबाद(NIRSA): भारतीय जनता पार्टी एवं टाइगर फोर्स से जुड़े निरसा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ की एक बैठक रविवार देर शाम गोपालगंज स्थित साधन रवानी के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत बनर्जी,संचालन मधुरेन्द्र गोस्वामी एवं धन्यवाद ज्ञापन बृहस्पति पासवान ने किया..
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ढूल्लू महतो ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए,युवाओं को ठगने वाली,महिलाओं को छलने वाली,कोयला,लोहा,बालू की लूट करने वाली,अपराधियों को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार को समूल उखाड़ फेंकने के लिए एक-एक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करें और भारतीय जनता पार्टी को निरसा विधानसभा में ऐतिहासिक विजय दिलाने का काम करें। उन्होंने लाल झंडा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व विधायक उद्योग खुलवाने के नाम पर उद्योग में हिस्सेदारी लेते हैं, रंगदारी, गुंडागर्दी माफियाओं के साथ मिली भगत कर निरसा में लूट का साम्राज्य कायम कर रखा है निरसा की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर गोपाल भारती, रामदेव महतो, आनंद रविदास, राजेश बाउरी,हारू पाल,अमर साव,,गोपाल राय,साधन रवानी, चंदन गोराई, बापी दे,कल्याण सिंह,धीरज मिश्रा,कालीपदों रवानी, गोविंद यादव, दशरथ साव,विष्णु मंडल,वरुण चौधरी,भोला राय,असीम गोराई,जानकी दे,सजल पांडे, महेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..

