धनबाद(NIRSA): चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लाइकडीह के तलाब के समीप सड़क दुर्घटना में टेंपो चालक युवक की मौत हो गई, युवक टेंपो ड्राइवर कापासारा निवासी नंदन गोराई है युवक पतलाबाड़ी की ओर से टोचन कर एक टेंपो लेकर आ रहा था तभी तेज रफ्तार चिरकुंडा की और से आ रही सन प्लास्ट टंकी लदी वाहन जो चिरकुंडा के ही एक व्यवसाई की है घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि नंदन गोराई के टेम्पो को टोचन कर ला रहे थे तभी लायकडीह के समीप जोरदार टक्कर हुई जिसमें नंदन गुप्ता की गंभिर रूप से घायल हो गये अस्पताल ले जाने के क्रम में नंदन की मौत हो गई मौके पर चिरकुंडा पुलिस घटना के बाद पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर चिरकुंडा थाने ले आई वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है ।

NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट