धनबाद(DHANBAD):झींझी पहाड़ी पंचायत के बांका तालाब (4 एकड़ 92 डिसमिल) में अवैध मिट्टी कटाई का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झींझी पहाड़ी पंचायत के मौज बांका बांध (प्लॉट संख्या 576 और 588) में कुछ स्थानीय लोग भारी मात्रा में तालाब की मिट्टी काटकर रेलवे को बेच रहे हैं।
यह तालाब सरकारी संपत्ति है, और प्रत्येक वर्ष इसे डाक विभाग द्वारा मछली पालन के लिए पट्टे पर दिया जाता है। तालाब की मिट्टी की अवैध कटाई न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की अवैध तस्करी की ओर भी इशारा करता है।
यह मामला अब जांच का विषय बन गया है, जिससे तालाब की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
रेल अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि जो मिट्टी लिया गया है उसका पेमेंट दे दिया गया है, दूसरे फेज के लिए जो मिट्टी लिया जा रहा है उसका रेट जादा मांगा जा रहा है, बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो इस मामले पर जानकारी लेने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया और कहा कि इस मामले कि जांच पड़ताल करवाता हु।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट