धनबाद(DHANBAD):झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद में भी आज से कार्यक्रमों के श्रृंखला की शुरुआत हो गई है. सुबह सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रन फॉर झारखंड के तहत मैराथन दौड़ में भाग लिया.4 किमी o की इस दौड़ को उपायुक्त आदित्य रंजन, डीएफओ नगर आयुक्त, सिटी एसपी ने हरी झंडी दिखाई. इस दौड़ में युवाओं के साथ पुलिस जवान डीसी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. 4 किमी o की यह दौड़ गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर सिटी सेंटर पूजा टॉकीज, डी आर एम चौक रणधीर वर्मा चौक होकर वापस गोल्फ ग्राउंड में समाप्त हुईं. इस दौड़ में बॉय ग्रुप से राकेश महतो तथा गर्ल्स ग्रुप से रूबी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया.इस दौड़ में करीब डेढ़ से से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. विजेताओं को उपायुक्त के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार में पहले स्थान पाने वाले विजेता को 3 हजार कैश ट्रॉफी, दूसरे स्थान को 2 हजार और ट्रॉफी एवं तीसरे स्थान पाने वाले विजेता को 1 हजार और ट्रॉफी दिया गया.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

