
आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र जामताड़ा जिले के नोला थाना अंतर्गत कालीपत्थर इलाके मे बुधवार देर रात मिट्टी के दीवार गिरने से दीवार के मलवे मे दमकर एक ढाई वर्षीय बच्चा मनीष हेमब्रम और उसकी दादी मनोदी हेमब्रम की मौत हो गई है, जबकि ढाई वर्षीय बच्चे मनीष हेमब्रम की माँ पीतल किस्कू गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज आसनसोल के जिला अस्पताल मे चल रहा है, घटना की खबर सुन मौके पर पहुँचे भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित सरण का आरोप है, की जब घटना घटी तब उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये चलाई जा रही एम्बुलेंस के टोल फ्री नंबर 108 पर फोन किया, एम्बुलेंस चालक से बात भी हुई, पर एम्बुलेंस चालक घटना स्थल पर नही आया, जिस कारन गाड़ी भाड़ा कर दीवार मे दबे तीनो को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने ढाई वर्षीय बच्चे मनीष हेमब्रम को मृत घोषित कर दिया जबकि मनोदी हेमब्रम और पीतल किस्कू की इलाज शुरू कर दी गई, वहीं इलाज के दौरान 70 वर्षीय मनोदी हेमब्रम की भी मौत हों गई, जबकि पीतल किस्कू अब भी गंभीर रूप से घायल है, पीतल किस्कू के पति शिबधन हेमब्रम का कहना है की अगर समय पर एम्बुलेंस आ जाता तो उसका पूरा परिवार बच जाता, किसी की मौत नही होती, उसने कहा इस घटना मे उसका पूरा परिवार ख़त्म हों गया है, उसकी माँ उसका बेटा कोई नही बचा, उसकी पत्नी भी गंभीर अवस्था मे भर्ती है, वहीं घटना की खबर सुन जामताड़ा डीसी रवि आनंद और एसडीपीओ व बीडीओ ने सीओ को घटना की जाँच करने का जिम्मा दिया है, जिसके बाद मौके पर पहुँची नोला थाना और सीओ ने घटना स्थल का जायजा लेकर मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा और मदद पहुँचाने का आश्वासन दिया है
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

