धनबाद(SINDRI): झारखण्ड बचाओ संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में डोमगढ़ को बचाने की नहीं बल्कि सिंदरी बचाने को लेकर वार्ता हुई। कौशल सिंह के आग्रह पर धनबाद जिला सांसद प्रत्याशी सह बेरमो विधायक अनुप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह सिंदरी पहुंची। जहां काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं कार्यकर्त्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। साथ ही अनुपमा सिंह ने कौशल सिंह के नव निर्मित कार्यालय का फिता काट कर उद्घाटन भी की।वही डोमगढ़ के निवासियों ने फूल के बुके देकर डोमगढ़ को बचाने का आग्रह किया, साथ ही लोगों ने एक बार दिन में डोमगढ आकर के टी एम पी एल द्वारा किए जा रहे डम्पीग एरिया का भ्रमण करने का भी आग्रह किया। वही मौजूदा लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह से कहा कि डोमगढ़ नहीं सिंदरी बचाने का अभियान करें, ताकि आयोजन में सभी जगह के पीड़ित आपसे जुड़ पाएं। इस पर कौशल सिंह ने कहा कि हमलोगों का सिंदरी बचाने का ही अभियान है किन्तु धीरे – धीरे हमलोग सभी जगहों पर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में डोमगढ़ सहित अन्य स्थानों के भी लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

