रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखंड पहुंचे. राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे. यहां पार्टी के नेताओं के साथ-साथ INDIA के घटक दलों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की..
राहुल गांधी के संविधान सम्मेलन में शामिल हो रहे 500 प्रतिनिधि
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी शौर्य सभागार में ‘संविधान सम्मेलन’ में शामिल हुए. इस सम्मेलन में सिविल सोसाइटी और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए हैं. राहुल गांधी आज रांची में 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे हैं. जोर-शोर से इसकी तैयारी की जा रही थी..
झारखंड में 70 सीट पर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस-झामुमो
दिल्ली और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम राहुल गांधी के संविधान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काम कर रही थी. राहुल गांधी जब रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे, तो झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया..
20 अक्टूबर को आ सकती है कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट
राहुल गांधी के दिल्ली से रांची आने के पहले ही झारखंड में INDIA के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई. हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में घोषणा की कि कांग्रेस और झामुमो 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी 11 सीटों पर राजद और वामदल अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. अब सहयोगी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय करके उनकी सूची जारी करेंगे. कांग्रेस की सूची 20 अक्टूबर को आ जाने की उम्मीद है…..
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट