झारखंड में 2 करोड़ के नकली नोट जब्त: ‘दिल्ली कनेक्शन’ आया सामने, दो युवक गिरफ्तार…

झारखंड में 2 करोड़ के नकली नोट जब्त: ‘दिल्ली कनेक्शन’ आया सामने, दो युवक गिरफ्तार…

रांची(RANCHI):रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बस से लगभग दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। यह कार्रवाई रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर हुई। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि इस नकली नोट के कारोबार में एक बड़ा गिरोह शामिल है।

तीन बक्सों से नकली नोटों की बड़ी खेप मिली

रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट बस स्टैंड पर यह कार्रवाई की। डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बसों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीन बक्सों से नकली नोटों की बड़ी खेप मिली। इन नोटों की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। पुलिस का कहना है कि इन नकली नोटों को रांची में चलाने की तैयारी थी।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रहा पूछताछ

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में शामिल बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा। बरामद नोटों की गिनती और फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। फॉरेंसिक जांच से पता चलेगा कि नोट कितने असली जैसे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

लग्जरी कार से तीन पेटियों में नकली नोट बरामद

पुलिस के अनुसार रातु रोड स्थित न्यू मार्केट चौक के नजदीक शुलभ शौचालय के पास अंक यात्री बस आई। सारे पैसेंजर उतरने के कुछ देर बाद उसी जगह एक सफेद रंग की लग्जरी कार आई। बस से उतार कर तीन पेटियों को कार में रखा गया। कार में रखते ही छापामारी दल की ओर से कार सवार को रोक कर वाहन में रखे कार्टुन को चेक किया तो उसमें 500-500 सौ रुपए का नकली नोट बंडल पाया। एक कार्टुन को खोल कर देखने में उसमें 42 बंडल, दूसरे में 20 बंडल और तीसरे में 22 बंडल में जाली नोट पाया गया।

सरगना दिल्ली का रहने वाला

पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि एक संगठित आपराधिक गिरोह की ओर से इसका संचालन किया जाता है. जिसका मुखिया नीरज कुमार चौधरी जो दिल्ली का रहने वाला है। नीरज कुमार की ओर से नकली नोट को मो० साबीर उर्फ राजा और साहिल कुमार उर्फ करण के माध्यम से ग्राहकों को भेजा जाता है। इस गिरोह की ओर से नकली नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे में एक-एक असली नोट डालकर शेष नकली नोट रखा जाता है। इसके बदले ग्राहको से 40,000 से 50,000 रुपया लेते है। इस जाली नोट के कारोबार में 20 से 30 प्रतिशत कमीशन के तौर पर इन्हे दिया जाता है। यह संगठित आपराधिक गिरोह की ओर से नकली नोटों को बाजार में खपाने का काम करते है।

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *