रांची(RANCHI) : झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र को लेकर औपबंधिक कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. नौ दिसंबर से चार कार्य दिवस वाले इस सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण होगा. अगले दिन 10 दिसंबर को नये अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 11 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा…
11 दिसंबर को अनुपूरक बजट लेकर आयेगी सरकार
11 दिसंबर को ही दूसरी पाली में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अनुपूरक बजट पर वादविवाद होगा. इधर, झारखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है. नौ से 12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने दिया था. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपनी सहमति दे दी है….
मंईयां सम्मान की राशि समेत अनुदान मांग रखेगी सरकार
झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. मंईयां सम्मान योजना की राशि सहित दूसरी योजनाओं के लिए सरकार सदन में अनुदान मांग रखेगी. बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार का विस्तार सप्ताह भर के अंदर हो सकता है. सीएम हेमंत सभी घटक दलों के साथ कैबिनेट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं. अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा की थी….
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

