बोकारो(BOKARO): नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
झारखंड के बोकारो जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। लुगू पहाड़ की तलहटी में झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर विवेक और 10 लाख के इनामी अरविंद यादव समेत 8 नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ हाल के वर्षों में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एक बड़े नक्सली दल की मूवमेंट की गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ। अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 10 से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।
हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, विस्फोटक, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। इससे साफ है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
1 करोड़ का इनामी गया मारा
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में शामिल हैं:
विवेक: एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली, संगठन के टॉप लीडर में शामिल
अरविंद यादव: 10 लाख का इनामी नक्सली, कई बड़े मामलों में वांछित
सुरक्षा बल ग्रामीणों को बुलाकर शवों की पहचान कराने का काम कर रहे हैं। बाकी शवों की पहचान प्रक्रिया जारी है।
प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा ,पिता- स्व0 चरकुमुरमू ग्राम-दलुबुढ़ा, धनबाद जिले के टुंडी का रहने वाला है । सीपीआई माओवादी का ये खूंखार नक्सली पिछले कई दशकों से पुलिस के सिरदर्द बना हुआ था । मारे गए दूसरे नक्सली प्रयाग पर एक करोड़, अरविंद यादव पर 25 लाख और साहेब राम मांझी पर 10 लाख का ईनाम था ।
NEWSANP के लिए बोकारो से ब्यूरो रिपोर्ट