DAM ALERT:झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त..नदियां उफान पर..डैमों के खोले गए फाटक, प.बंगाल को किया गया अलर्ट..

DAM ALERT:झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त..नदियां उफान पर..डैमों के खोले गए फाटक, प.बंगाल को किया गया अलर्ट..

धनबाद(निरसा) झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. डैम लबालब हो गए हैं।धनबाद के मैथन और पंचेत जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा, मैथन के आसपास तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लोगों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

तेज बारिश ने झारखंड के सभी जिलों में भी जनजीवन को प्रभावित किया है. लगातार हो रही है बारिश की वजह से तिलीया और कोडरमा डैम,में जलस्तर में इजाफा हुआ है. जिसके कारण मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर में काफी बढ़ गया है जिसके कारण मैथन डैम का आठ और पंचेत डैम का छ:फाटक खोला गया है. जिसके कारण निचले इलाकों पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर,वर्धमान आस पास के लोगो को सतर्क किया गया।

इस मुद्दे पर डीवीसी कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे से बात तो उन्होंने बताया कि तिलैया और कोडरमा से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण पंचेत और मैथन डैम में क्षमता से अधिक पानी हो गया है मैथन में 495 आर एल डी क्रॉस कर गया है और पंचेत में 425 आर एल डी क्रॉस कर गया है जिसके कारण मैथन डैम से एक लाख हस्सी हजार पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है वहीं पंचेत से एक लाख सतर हजार पानी का डिस्चार्ज किया रहा है टोटल ढाई लाख पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है बंगाल के अधिकारियों को इसकी पूर्व सूचना दी गई है दे दी गई है।

मैथन डैम और पंचेत डैम में फाटक खुले जाने के कारण पर्यटक खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और मैथन और पंचेत डैम के मनमोहक दृश्य को देखने तथा अपने कमरे में कैद करने के लिए उमड़ रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *