धनबाद (DHANBAD): टुंडी के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन में कोयलांचल धनबाद पहुंचे कांग्रेस के मांडू प्रत्याशी सह मथुरा के दामाद जेपी पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जयराम महतो को वोट कटवा बताया है. साथ ही कहा कि बीजेपी के पास अपना प्रत्याशी नहीं है. बाहरी नेताओं के साथ वह चुनाव लड़ रही है…
उन्होंने कहा कि वे एक दो दिन में मांडू सीट से अपना नामांकन पर्चा भरेंगे…उनसे जब पूछा गया कि झारखंड में कुर्मी व महतो समाज का असली नेतृत्वकर्ता कौन है तो उसका जवाब भी बड़ा ही रोचक तरीके से दिया.. उन्होंने कहा कि झारखंड में महतो का 10 साल में नेता बदल जाता है…
उनसे जब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने और दल बदल पर सवाल किया गया तो बड़ा ही मजेदार जवाब दिया…आप सुनिए…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

