पुटकी(PUTKI): झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रचंड बहुमत से सरकार गठन के ख़ुशी में झामुमो नेता चांद प्रवेज एवं नन्हे अंसारी के नेतृत्व में पुटकी में विजयी जुलुस निकालकर जश्न मनाया..
मौके पर ढ़ोल गाडो के साथ जाम करते आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बाँटी। मौके पर राजद नेता हातिम अंसारी,नवीन पासवान, कार्तिक महतो,प्रवेज आलम,श्यामलाल महतो,धीरज रवानी,सिद्धू पासवान, रवि बाउरी,गोपाल रजक,रंजीत कॉलिंदी, नरेश महतो के अलावे भाकपा नेता दिलीप महतो आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पलित की रिपोर्ट