झारखंड/बिहार:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन को दोबारा सक्रिय करने की साजिश से जुड़े मामले में एक फरार आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है।
एनआईए के अनुसार, चंदन कुमार झारखंड-बिहार के मगध जोन में नक्सली गतिविधियों को पुनर्जीवित करने में सक्रिय रूप से शामिल था। वह माओवादी संगठन के लिए फंड जुटाने, पुराने कैडरों को दोबारा जोड़ने और संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था।
चंदन कुमार को एनआईए की विशेष अदालत, रांची द्वारा पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। उसके खिलाफ अक्टूबर 2023 में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। यह मामला दिसंबर 2021 में एनआईए द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ठेकेदारों से लेवी और जबरन वसूली के जरिए धन जुटा रहा था। इस धन का इस्तेमाल हथियार, गोला-बारूद और आईईडी निर्माण के प्रशिक्षण में किया जाना था।
एनआईए ने बताया कि चंदन कुमार जेल में बंद नक्सलियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से संपर्क स्थापित करने की भी योजना बना रहा था। इस मामले में एजेंसी पहले ही पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। केस में आगे की जांच जारी है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

