झारखंड बनने के बाद बाघमारा विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीता झामुमो, 3 बार विधायक रहे ढुलू महतो…

झारखंड बनने के बाद बाघमारा विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीता झामुमो, 3 बार विधायक रहे ढुलू महतो…

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र को ढुलू महतो का गढ़ माना जाता है. वह 3 बार यहां से विधायक रहे. झारखंड बनने के बाद झामुमो कभी नहीं जीता.

धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,94,795 वोटर हैं, जिसमें 1,52,903 पुरुष, 1,41,891 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बाघमारा विधानसभा के मतदाता 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल
चुनाव से जुड़े कार्यक्रम तारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख 22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख 20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख 23 नवंबर 2024

बाघमारा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार जीते ढुलू महतोझारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में बाघमारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार ढुलू महतो ने जीत दर्ज की है. पार्टी के लिहाज से बात करें, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2 बार, एक बार जेवीएम और एक बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जीत दर्ज की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस सीट पर अब तक जीत नहीं मिल पाई है. ढुलू महतो 2 बार भाजपा के टिकट पर जीते, जबकि एक बार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने. ढुलू महतो अब लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं. उनकी जगह उनके भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 में लगातार तीसरी बार जीते ढुलू महतो
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ढुलू महतो ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उनको सबसे अधिक 78,291 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो रहे थे. उनको 77,467 वोट मिले थे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सुभाष राय 6,528 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे. उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

2014 में पहली बार भाजपा के उम्मीदवार को मिली जीत
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया. उसके उम्मीदवार ढुलू महतो ने चुनाव जीता. उनको 86,603 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था. जेडीयू ने जलेश्वर महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. वह इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाले दूसरे नंबर के नेता रहे. उनको 56,980 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी सूरज महतो रहे. उनको कुल 8,053 वोट मिले. उनकी जमानत जब्त हो गई.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में झारखंड विकास मोर्चा के ढुलू महतो ने सबको हराया
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशीयों ने बाघमारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. चुनाव में सबसे अधिक 56,026 वोट जेवीएम प्रत्याशी ढुलू महतो को मिले. ढुलू के बाद जनता दल यूनाइटेड के जलेश्वर महतो रहे. उनको 36,066 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. उसके उम्मीदवार ओम प्रकाश लाल को कुल 27,889 वोट मिले थे.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *