रांची(RANCHI) : रांची चुनाव आयोग ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. इनकी जगह वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अफसर को प्रभार सौंपने को कहा है. इस मामले में राज्य सरकार को शाम सात बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है..
राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता को बनाया था कार्यवाहक डीजीपी
सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने जुलाई में झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया था. इस बाबत गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी थी. अब झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक डीजीपी से हटाने का निर्देश दिया है..
रांची के डीसी पद से हटाए जा चुके हैं मंजूनाथ भजंत्री
चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने की दिशा में कार्रवाई का निर्देश दे रहा है. इसी क्रम में राज्य सरकार को अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी (उपायुक्त) मंजूनाथ भजंत्री हटाए जा चुके हैं. इनकी जगह वरुण रंजन को रांची का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है. तत्काल इन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया था..
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. अभी पहले चरण के चुनाव को लेकर 43 विधानसभा सीटों पर नामांकन हो रहा है..
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट