झारखंड का बढ़ा मान, 26 जनवरी के रोस्ट्रम में शामिल होंगी पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं…

झारखंड का बढ़ा मान, 26 जनवरी के रोस्ट्रम में शामिल होंगी पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं…

रांची(RANCHI): इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड झारखंड के लिए खास होने वाला है. राज्य को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सार्थक प्रयासों का सकारात्मक और ऐतिहासिक परिणाम मिलने वाला है. 2015 से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में झारखंड के पाइप बैंड को शामिल कराने का सपना अब पूरा हो गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के दल को रोस्ट्रम में प्रदर्शन करने का गौरवशाली अवसर मिला है. इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने सभी विभागों को पत्र भेजकर 26 जनवरी को रोस्ट्रम और विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए चुने गए देश के 3 स्कूलों के छात्रों के फोटो पहचान पत्र को तत्काल जारी करने का निर्देश भी दिया है.

वहीं, झारखंड के इस गौरवशाली उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस ऐतिहासिक उपलब्धि को और भी खास बनाने में जुट जाएं. बालिका टीम के दिल्ली में आवास और भोजना आदि का पर्याप्त प्रबंध किया जाए. साथ ही उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिससे न केवल वे रोस्ट्रम में बेहतर प्रदर्शन करें बल्कि 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता में भी जीत दर्ज कर हमें गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें.

2015 से झारखंड कर रहा था प्रयास

बता दें कि, राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में प्रदर्शन के लिए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. विभागीय स्तर पर लगातार टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया गया. लेकिन 2024 तक झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिल पाया. ऐसे में गुवाहाटी में आयोजित हुए जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के बाद झारखंड की बालिका पाइप बैंड टीम का राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता व रोस्ट्रम में प्रदर्शन करने के लिए चयन किया गया. आखिरकार झारखंड के दस सालों का सार्थक प्रयास अब साकार होने वाला है.

इन छात्राओं का हुआ चयन

जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने 22 दिसंबर 2024 को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी. 20 जनवरी को आनंद विहार ट्रेन से सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका और कोच के साथ दिल्ली जाएंगी. दिल्ली में 24 और 25 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिता होगी. इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में यह दल बैंड प्रस्तुति देगी. झारखंड के इस बैंड दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षारानी मांझी, वसंती महतो, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल हैं.

यह सभी पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं हैं. छात्राओं के साथ शिक्षिका सारो हांसदा, बैंड मास्टर प्रेम राणा, समन्वयक चंद्रदेव सिंह, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के हवलदार जनरल सिंह और अमर वीर सिंह भी दल में शामिल होंगे.

रक्षा मंत्रालय ने आईडी कार्ड बनाने का दिया निर्देश

वहीं, रक्षा मंत्रालय ने संबंधित विभागों को पत्र भेजा है. पत्र में रोस्ट्रम (Rostrum) पर प्रदर्शन करने के लिए चुने गए स्कूलों के दल के छात्र-छात्राओं का फोटो आईडी कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी करने के लिए विभागों को निर्देशित किया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को प्रवेश/फोटो आईडी पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली पुलिस को संबंधित सत्यापन के लिए यह सूची भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

रोस्ट्रम क्या है?

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में रोस्ट्रम वह मंच होता है, जहां देश के गणमान्य व्यक्ति जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अन्य देशों से आए मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारी परेड देखने के लिए उपस्थित होते हैं. राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर स्थित इस मंच से वे परेड के विभिन्न प्रदर्शन जैसे बैंड की प्रस्तुति या झांकियां देखते हैं.

कैसे हुआ चयन

पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम प्रखंड फिर जिला व राज्य स्तर पर किया गया. राज्य स्तर पर चयनित टीम को जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला. जहां पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. रक्षा मंत्रालय हर साल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल बैंड्स और सांस्कृतिक समूहों के प्रदर्शन के लिए स्कूलों का चयन करता है. स्कूल बैंड्स की संगीत और परेड प्रदर्शन में गुणवत्ता के आधार पर उनका आंकलन किया जाता है. इसमें उनके वादन कौशल, अनुशासन, और प्रस्तुति की सामूहिक क्षमता परखी जाती है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की बालिका बैंड टीम को सुरों की सटीकता, एकरूपता और अभ्यास के कारण चयनित किया गया….

NEWSANP के लिये रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *